धरने के समर्थन में मुखर हुई महिलाएं
ऋषिकेश
मुनिकीरेती क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर चल रहे आंदोलन में अब महिलाएं भी मुखर हो गई हैं। बुधवार को महिलाओं ने अनिश्चितकालीन धरने में पहुंचकर अपना समर्थन दिया। ढालवाला से शीशमझाड़ी तक नाले पर बनी सड़क के निर्माण को लेकर लोगों का धरना शीशमझाड़ी में दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान महिलाओं ने भी अपना समर्थन आंदोलन को दिया। समाजसेवी अनिल बडोला ने कहा कि मुनिकीरेती नगर पालिका क्षेत्र में सड़कों की हालत दयनीय बनी हुई हैं। स्थानीय विधायक के साथ पालिका प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। चेताया कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। बुधवार को धरने में शांति गौड़ नारदेई राणाए अंजू रावत मीनाक्षी जोशी अनिता बहुगुणा उषा बडोला मोनिका बुटोला अंजू कंडवाल सुरेंद्र कंडवाल रमेश चंद्र गौड़ गंभीर सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।