गौड़ अध्यक्ष व डोभाल महासचिव बने
देहरादून।
रमेश चंद्र गौड़ को कारगी व्यापार मंडल के अध्यक्ष व कुशाल डोभाल को महासचिव बनाया गया है। गुरुवार को कारगी चौक के समीप एक वेडिंग हाल में हुए अधिवेशन में व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें सर्व सहमति से देव हिंदवान व कुलदीपक नेगी को उपाध्यक्ष, राजेंद्र बहुगुणा को संयुक्त सचिव, सोनू गुसाईं को सहसचिव और संजय रयाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। संरक्षक मंडल के लिए राजपाल पयाल, उपेंद्र जुयाल, प्रदीप भोला एवं सुरेंद्र अरोड़ा का चुनाव किया गया है, जबकि लेखा परीक्षक एवं कानूनी सलाहकार रवि चौहान को बनाया गया है