ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
बाड़मेर…..
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट के सामने नेहरू नगर के पास जोधपुर से बाड़मेर आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने एक युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर जीआरपी व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्ती के प्रयास शुरू किया। जानकारी के मुताबिक, कोतवाली थाना क्षेत्र के नेहरू नगर के पास जोधपुर से आ रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. मृतक की पहचान मोडा, जैसलमेर निवासी रविन्द्र सिंह पुत्र राजूसिंह के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक बाड़मेर में रहकर पढ़ाई करता था. फिलहाल पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी है परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह सुसाइड था या ट्रैक पार करते समय हादसा हुआ।