पेंशन बहाली आंदोलन को शिक्षकों का समर्थन
विकासनगर।
नई पेंशन योजना का विरोध कर रहे शिक्षकों और कर्मचारियों के आंदोलन को शिक्षक संगठनों ने भी समर्थन दिया है। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश नौटियाल, शिक्षक राम नारायण रतूड़ी, पूर्व जिलाध्यक्ष अनंत सोलंकी ने कहा कि अक्टूबर 2005 के बाद सरकारी सेवा में नियुक्त शिक्षकों और कर्मचारियों की मांग जायज है। लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत सभी के लिए समान कानून होने चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायिका से जुड़े लोगों को छह माह के कार्यकाल के बाद भी पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। जबकि देश के विकास और निर्माण के महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों को पेंशन की सुविधा से भी वंचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन को सभी शिक्षकों का नैतिक समर्थन है।