पुरानी पेंशन का मुद्दा हल नहीं होने पर होगी आर-पार की लड़ाई
पौड़ी।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा है कि 23 नवंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में पुरानी पेंशन का मुद्दा नहीं सुलझाने पर 7 दिसंबर को देहरादून में परिवर्तन रैली निकाली जाएगी। इसके साथ ही आर-पार का आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। मोर्च के महासचिव सीताराम पोखरियाल ने कहा कि पुरानी पेंशन को फिर से बहाल करने की मांग कर रहे कर्मचारियों को पूरा विश्वास है कि 23 नवंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में पुरानी पेंशन का मुद्दा सुलझा लिया जाएगा। कहा कि मोर्चो पिछले लंबे समय से पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग कर रहा है। इसके तहत कई आंदोलन भी किए जा चुके हैं, लेकिन सरकार पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है। इससे कर्मचारियों में नाराजगी बनी है। कहा कि कर्मचारियों को पूरा विश्वास है कि 23 नवंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में पुरानी पेंशन का मुद्दा सुलझा लिया जाएगा। कहा कि कैबिनेट की बैठक में पुरानी पेंशन का मुद्दा हल नहीं होने पर 7 दिसंबर को परिवर्तन रैली निकाली जाएगी।