14 -15दिसंबर को लगेगा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
रुद्रपुर।
लायंस क्लब द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया जा रहा है। क्लब ने लोगों को शिविर का लाभ उठाने की अपील की। लायंस क्लब द्वारा समय-समय पर आमजन को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न शिविरों का आयोजन कराया जाता रहा है। इस बीच क्लब के अध्यक्ष बसंत बल्लभ जोशी ने बताया कि क्लब द्वारा 14 दिसंबर को सनातन धर्मशाला रामलीला मैदान व 15 दिसंबर को पंथ रतन बाबा हरबंस सिंह, बाबा टहल सिंह चैरिटेबल अस्पताल नानकमत्ता में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन कराया जा रहा है। उन्होंने आमजन से शिविर का लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर सचिव अंकित पांडे ,कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ,प्रोग्राम चेयरमैन रंजन अग्रवाल आदि रहे।