थाना दिवस पर 13 शिकायतें दर्ज
बागेश्वर। जिले में आयोजित थाना दिवस पर 13 शिकायतें दर्ज हुईं। उनमें से भी समस्याओं का समाधान किया गया। पुलिस उपाधीक्षक कपकोट शिवराज सिंह राणा ने कपकोट थाने में आयोजित थाना दिवस पर लोगों की समस्याएं सुनीं। इसके बाद थानाध्यक्ष को हर समस्या का समाधान के निर्देश दिए। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जगदीश ढकरियाल ने लोगों की समस्याएं सुनीं। झिरौली, बैजनाथ, कौसानी, कांडा पुलिस ने भी समस्याएं सुनीं। पूरे जिले में आयोजित थाना दिवस में 130 लोग उपस्थित रहे। 13 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से सभी 13 शिकायतों का जनपद पुलिस द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया। लोगों को साईबर क्राइम, ऑनलाइन धोखाधड़ी, नशा, महिलाओं के कानूनी अधिकारों, गौरा शक्ति एप, ट्रैफिक आई एप, साइबर हेल्पलाइन नंबर 155260 आदि की जानकारी दी गई।