ग्रामीणों ने कूड़ा डंपिंग जोन बनाने का विरोध किया
नई टिहरी। नगर पंचायत लंबगांव की ओर से ओण गड्डा नामे तोक में कूड़ा डंपिंग जोन बनाये जाने का जाखणी और भेलूंता के ग्रामीणों ने विरोध किया है। कहा गांव की सीमा के अंतर्गत किसी भी सूरत में कूड़ा डंपिंग जोन नहीं बनाने दिया जाएगा। ग्राम प्रधान भेलुंता दिनेश जोशी की अध्यक्षता में जाखणी और भेलूंता के ग्रामीणों ने बैठक कर कूड़ा डपिंग जोन बनाये जाने का विरोध किया है। ग्राम प्रधान ने कहा कि पूर्व विरोध के बाद भी लोनिवि द्वारा कूड़ा डंपिंग जोन बनाए जाने की निविदा आमंत्रित की गई है। ग्रामीणों ने उक्त निविदा को शीघ्र निरस्त न करने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ग्राम प्रधान जाखणी सुबदा डिमरी ने बताया कि कूड़ा डंपिंग जोन बनाने से प्रतापनगर पंपिंग योजना प्रदूषित होगी साथ ही दोनों ग्राम पंचायत के लोगों के लिए प्रदूषण का खतरा उत्पन्न होगा। उन्होंने शीघ्र टेंडर निरस्त करने की मांग की है। विरोध करने वालों में ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला, ज्येष्ठ प्रमुख कामना सेमवाल, मूर्तिलाल आदि शामिल थे।