निशुल्क चिकित्सा शिविर हुईव 152 मरीजों की जांच
देहरादून।
मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल कृष्णा मेडिकल सेन्टर इन्दर रोड, डालनवाला में रविवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ० गीता खन्ना, डॉ० सिद्धांत खन्ना, डॉ० संध्या दीओरा एवं दृष्टि ऑय अस्पताल के वरिष्ट चिकित्सों ने 152 मरीजों को निःशुल्क परामर्श के साथ निःशुल्क दवईया, अल्ट्रासाउंड, एक्स रे, एंडोस्कोपी भी की। पंजीकृत मरीजों को भविष्य में भी विभिन्न परामर्श एवं तकनीकि जांचों में जैसे ईसी.जी एवं बल्डशुगर, पैथोलोजी व सर्जरी आदि में निर्धारित छूट दी जायेगी। शिविर में राजीव नगर कॉलोनी, बंजारावाला, मौथरावाला व सहस्त्रधारा रोड से सटे आस-पास के क्षेत्रों से मरीज अपने इलाज के आए।