यमुनोत्री में जगबीर की बगावत से मुश्किल में भाजपा
उत्तरकाशी। यमुनोत्री विधानसभा में कांग्रेस के बाद अब भाजपा से बागी नेता जगबीर भंडारी ने बगावती तेवर अख्तियार करते हुए पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जगबीर ने आखिरी दिन जिला मुख्यालय पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और पार्टी पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का आरोप लगाया।
यमुनोत्री विधानसभा सीट पर कांग्रेस से संजय डोभाल के सभी पदों से इस्तीफा देने के पश्चात अब टिकट न मिलने से नाराज भाजपा नेता जगबीर भंडारी ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में ताल ठोकी है। जगबीर ने उत्तरकाशी जिला मुख्यालय पर नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पत्रकारों से संक्षिप्त वार्ता में कहा कि पार्टी में जमीनी कार्यकर्ताओं की कोई कद्र नहीं है। जो पैसे दे, पार्टी उसी टिकट देने का काम करती है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी से टिकट को लेकर खासे आशान्वित थे, लेकिन अब निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस बार यमुनोत्री से भाजपा की हार तय है। इस बीच यहां से जगबीर के चुनाव लड़ने से भाजपा प्रत्याशी केदार सिंह रावत की मुश्किलें बढ़नी तय है। हालांकि अभी नाम वापसी तक कंट्रोल डैमेज को रोकने के लिए पार्टी बागी नेता को मनाने की कोशिश कर सकती है।