विधानसभा के अंतर्गत नगर पंचायत इटौंजा
लखनऊ
बख्शी का तालाब विधानसभा के अंतर्गत नगर पंचायत इटौंजा खेल मैदान के पास रविवार को भाकियू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बबली गौतम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बसपा प्रत्याशी सलाउद्दीन सिद्दीकी को समर्थन दिया। उनके साथ जिला आंदोलन प्रभारी भाकियू नेता राकेश यादव भी मौजूद थे। इसके बाद उन्होंने महोना अमानीगंज में एक जनसभा को संबोधित किया
इस दौरान बसपा प्रत्याशी पूर्व राज्य मंत्री सलाउद्दीन सिद्दीकी ने कहा 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा दूसरे नंबर पर थी जिससे इस बार उनकी जीत सुनिश्चित है। क्योंकि हर जाति का उनको समर्थन मिल रहा है ।उन्होंने बताया प्रदेश का विकास बहन मायावती की सरकार में हो सकता है। अन्य सरकारें आई और चली गई ।इसलिए अधिक मतों से जिताने का काम करें।
उन्होंने आज नगर पंचायत महोना, अमानीगंज में जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान नागरिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा यदि आप लोगों ने मौका दिया तो अमानीगंज तथा महोना क्षेत्र में चौतरफा विकास किया जाएगा। उन्होंने नगर पंचायत महोना के वार्ड में घर-घर तूफानी दौरा किया। इस दौरान उनके साथ भारी जनसैलाब देखने को मिला।