शहाना सिद्दीकी ने आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन व्यापक जनसंपर्क कर कांग्रेस के लिए वोट मांगा
लखनऊ
171-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी शहाना सिद्दीकी ने आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन व्यापक जनसंपर्क कर कांग्रेस के लिए वोट मांगा।
मीडिया प्रभारी रामगोपाल सिंह ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी शहाना सिद्दीकी ने पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्डो कुँवर ज्योति प्रसाद, हरदीन राय नगर, लेवल कालोनी, राजाजीपुरम, आलमनगर, हैदरगंज, सहादत गंज, भवानी गंज, शीतला देवी, अशरफ बाद, कश्मीरी मोहल्ला, गढ़ीपीर खां, कल्बे आबिद, कन्हैया माधोपुर, बालागंज, अम्बरगंज, आचार्य नरेन्द्र देव, बाजार काली चौक में व्यापक जनसंपर्क कर लोगों से अपील करती हुई कांग्रेस प्रत्याशी शहाना सिद्दीकी ने कहा जिस प्रकार से आप सब आशीर्वाद और अपार समर्थन ही क्षेत्र में व्याप्त जनसमस्या जर्जर हालत में सडक़, बजबजाती नालियां, पेयजल, बच्चों के खेलने के पार्क, रोजगार जैसी मूलभूत समस्याओं के उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सरकार की जरूरत है, जो क्षेत्र का सर्वांगीण विकास प्रियंका गांधी ने नेतृत्व में ही सम्भव है, आज प्रियंका का नारा लडक़ी हूँ लड़ सकती हूँ हर एक बच्चीयों- महिलाओं, आम आदमी के जुबा पर हैं, आइये 23 तारीख को हाथ के सामने वाला बटन दबाकर कर कांग्रेस को वोट करें।
कांग्रेस प्रत्याशी शहाना सिद्दीकी के समर्थन में शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व मुख्य प्रवक्ता रामगोपाल सिंह के नेतृत्व में आज राजाजीपुरम के अंतर्गत कुँवर ज्योति वार्ड के एफ-ब्लाक, ई-ब्लाक, सीएमएस स्कूल के आस-पास, डॉ. सागर क्लीनिक, मुराऊटोला में व्यापक जनसंपर्क कर कांग्रेस के वोट माँग।
पदयात्रा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष नईम सिद्दीकी, पूर्व पार्षद के.के. शुक्ला, जे.पी. मिश्रा, पश्चिम प्रभारी रईस अहमद, शहर कांग्रेस कमेटी पूर्व मुख्य प्रवक्ता रामगोपाल सिंह, जब्बार भाई, सैय्यद वक़ार, इरशाद, अशोक शुक्ला, संतोष कपूर, वतन सिन्हा, आनंद कुमार गुप्ता, मेहंदी हसन, जमाल खां, स्वतंत्र शुक्ला, अभ्यांश सिन्हा, तनुज तिवारी, सलमान हैदर रिज़वी, अंकित सक्सेना, रशीद मिर्जा, जहीर हुसैन, रईस सोनी, राजेश सिंह काली, अजय द्विवेदी, शशिकांत चौबे, डॉ जियाराम वर्मा, नीलम तिवारी, रोहित तिवारी, मीतू सिंह, इमरान सिद्दीकी, सैय्यद आमिर, अलीशा, इरफान शेख, मोहम्मद जौहैब, इशहाक, शशि दूबे, राजेश दीक्षित, इरशाद, एजाज, पूनम गुप्ता, हसन अब्बास, मोहम्मद यूसुफ, मंजू श्रीवास्तव, शहाबुद्दीन, दिनेश दूबे, समीर खान, पिंकी कन्नौजिया, सर्वेश शुक्ला, रिंकी कन्नौजिया, अनिकेत, सीता, पुष्पा वैश्य, रूबी गुप्ता, रेखा शुक्ला सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।