शेड के पाइप से नाडे का फंदा बनाकर अधेड ने लगा ली फांसी
भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के हनुमानगंज थाना इलाके में अज्ञात कारणो से अधेड ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि इन दिनो मृतक मानसिक रुप से बीमार चल रहे थे, जिसे लेकर वो परेशान रहते थे। पुलिस के अनुसार न्यू कबाड़खाना में रहने वाले 50 वर्षीय नूर पिता जहूर खां मजदूरी करते थे, लेकिन बीते कई दिनो से वो मानसिक रोग से पीडीता थे, ओर परिवार वाले उनका इलाज भी करा रहे थे। बीती सुबह नूर ने घर में बने एक शेड के पाइप से नाड़े का फंदा बनाकर फांसी लगा कर जान दे दी। हादसे की सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस टीम को मृतक के भाई साजिद ने बताया कि उन्हे हादसे की खबर भतीजे से मिली थी, जिसके बाद वो मौके आये ओर भाई के शरीर को फंदे से उताकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जहॉ से पीएम के बाद शव परिवार वालो को सौप दिया गया। परिवार वालो ने मृतक की बीमारी के इलाज के पर्चे पुलिस को दिखाए हैं। वही खुदकुशी को लेकर किसी अन्य तरह की आशंका नही जताई है।