प्लास्टर करते समय अचानक बिगड गया सतुंलन, छठवी मजिंल से नीचे गिरे मिस्त्री की मौत
भोपाल(
नये शहर के एक थाना इलाके मे निर्माणाधीन इमारत का प्लास्टर करते समय अचानक सतुंलन बिगडने से एक मिस्त्री छठवीं मंजिल से नीचे जमीन पर आ गिरा। काफी उचाई से नीचे गिरने पर उसके सिर में घातक चोटे आई थी, साथ काम करने वाले लोग उसे उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुचे, जहां शुरुआती चेकअप के बाद ही डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा शाहपुरा थाना इलाके का है, जहॉ सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच शुरु कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से बिहार का रहने वाला 40 वर्षीय रविंद्र चौहान पुत्र शिव नारायण बीते कई सालो से भोपाल में रह रहा था। रविंद्र ने दो शादिया की हैं। पहली पत्नी पिपलानी इलाके मे अपने दो बेटों के साथ रहती है, वही दूसरी पत्नी जिससे मृतक ने सात साल पहले शादी की है, वो शाहपुरा की एक वस्ती में रविंद्र ओर बेटे के साथ रहती है। मिस्त्री का काम करने वाला रविंद्र इन दिनों शाहपुरा थाने के सामने बन रही इमारत मे काम कर रहा था। बीती सुबह करीब साढे बजे वो बिल्डिंग की छठवीं मंजिल पर बंधे भाड़े पर चढकर प्लास्टर कर रहा था। बताया गया है कि काम के दौरान अचानक चौली सरकने के कारण रविंद्र का सतुंलन बिगड गया ओर वो जमीन पर आ गिरा। हादसे मे उसे जानलेवा चोंटे आई थी, जिसे नाजूक हालत मे अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जॉच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है, कि घटना की जॉच की जा रही है, ओर यदि जॉच मे किसी की लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।