पार्किंग को लेकर दो ट्रक चालकों के बीच मारपीट
नैनीताल। ज्योलीकोट-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गेठिया क्षेत्र में ट्रक पार्क करने को लेकर दो ट्रक चालकों के बीच मारपीट हो गई। इस बीच एक वाहन चालक घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार गेठिया क्षेत्र में दो ट्रक चालकों के बीच ट्रक पार्क करने को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ी तो दोनों आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक ट्रक चालक ने दूसरे के सिर पर लोहे की रॉड दे मारी। वहां मौजूद लोगों ने बमुश्किल दोनों को शांत कराया। इसके बाद घायल को 108 की मदद से बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया। पीएमएस डॉ. केएस धामी ने बताया कि घायल कमल किशोर के सिर पर अधिक चोट होने के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।