लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने किया पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित

 

तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हरेला के उपलक्ष्य में विभिन्न जगहों पर पौधरोपण कर संस्थाएं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही हैं। रविवार को लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने हरेला के उपलक्ष्य में देहरादून रोड स्थित वन बीट में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया। क्लब सदस्यों ने वन कर्मियों के साथ मिलकर विभिन्न प्रजातियों के फलदार तथा औषधीय पौधे रोपे। क्लब अध्यक्ष रजत भोला ने कहा कि क्लब हर वर्ष हरेला पर्व के उपलक्ष्य में पौधरोपण करता है। इस वर्ष भी क्लब ने वन विभाग के साथ संयुक्त रूप से वन बीट में औषधीय एवं फलदार पौधे रोपे। प्रतिवर्ष देश में लाखों की संख्या में किसी ना किसी वजह से पेड़ काटे जाते हैं, लेकिन उस अनुपात में पेड़ लगाए नहीं जाते। क्लब सावन के महीने में अधिक से अधिक पौधे लगाने का प्रयास करता है। मौके पर संस्थापक ललित मोहन मिश्र, सचिव मोहित गनेड़ीवाला, कोषाध्यक्ष घनश्याम ढंग, महेश किंगर, विक्की पनेसर, अमित सूरी, दिनेश अरोड़ा, कृष्णा कालरा, शिवम अग्रवाल, वन दरोगा धनी पाल, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

110 पौधे लगाए: छिद्दरवाला से सटे बड़कोट रेंज क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने 110 पौधे लगाए। रविवार को वन दरोगा महेंद्र सिंह चौहान की अगुवाई में हरड़, अमरूद, आंवला, नींबू, आम, सहजन आदि प्रजातियों के पौधे लगाए गए। ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ने कहा कि पेड़ों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। पौधे लगाने से हमारा कर्तव्य पूरा नहीं हो जाता, बल्कि उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमें लेनी होगी। मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, ग्राम प्रधान कमलजीत कौर, राजू राणा, सूरत सिंह बिष्ट, बलविंदर सिंह, अनिता राणा, अमर खत्री, सोबन कैंतुरा, समा पंवार, प्रमिला, अभिषेक रावत, राकेश कंडियाल, कुलवीर बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *