आग लगने से सामान जलकर खाक
लखनऊ
आरआर इंस्टीट्यूट में कैफे में आग लग जाने से उसमें रखा हुआ सामान जलकर खाक हो गया मौके पर फायर ब्रिगेड व 112 नंबर की सहायता से आग पर काबू पाया गया।
आरआर इंस्टीट्यूट के कैफे में सिलेंडर में रिसाव होने के कारण आग लग जाने से सिलेंडर फट गया जिससे उसमें रखा हुआ समान तहस-नहस व जलकर खाक हो गया। लगभग 15 से बीस हजार का नुकसान हुआ है बाकी सभी लोग स्वस्थ हैं किसी भी लोगों की जान मान का कोई खतरा या नुकसान नहीं पहुंचा है।