चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी कैमरे
बागेश्वर। कपकोट के भराड़ी में मोबाइल की दुकान से हुई चोरी का खुलासा नहीं होने पर व्यापारियों में गुस्सा बरकरार है। नाराज व्यापारियों ने तय समय सीमा के भीतर खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर पुलिस ने देर रात तक बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसके बाद छोड़ दिया है। थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी ने बताया कि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। जल्द चोरी की घटना का खुलासा हो जाएगा। लोगों से भी पुलिस को सहयोग करने की अपील की।