तेजरफ्तार बोलैरो की टक्कर से बच्चे की मौत मुकदमा
बस्ती,
बोलैरो की टक्कर से एक बच्चे के मौत का मामला प्रकाश में आया है । मामला है क्षेत्र के इटवा गाँव का अजय कुमार चौरसिया पुत्र तकदीर अपने भतीजे आदित्य पुत्र दिलीप कुमार के साथ खेत की तरफ जा रहे थे कि तभी सरैया खास गाँव निवासी संतोष कुमार दूबे पुत्र बटुकनाथ दूबे अपनी बोलैरो गाड़ी से तेजरफ्तार व लापरवाही पूर्वक भतीजे आदित्य को टक्कर मार दिए । जिससे उसको चोटें आयीं फिर उसे आनन-फानन अपनी मोटर साईकिल से उपचार के लिए अस्पताल हरैया ले जा रहे थे कि पहुंचने से पहले रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी । थानाध्यक्ष पैकोलिया प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना मामले में तहरीर के आधार पर गाड़ी को तेजरफ्तार, लापरवाही पूर्वक चलाने, व मोटर अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कारवाई की जा रही है ।