बस ने बाईक को सामने से मारी टक्कर किशोर की मौत
बस्ती,
कोतवाली थाना क्षेत्र के डारीडीहा पेट्रोल पंप के पास हुए मार्ग दुर्घटना में लालगंज थाना क्षेत्र के मेहनौना गांव के एक किशोर की मौत हो गयी ।स्कूटी पर पीछे बैठी छोटी बहन को भी काफी छोटें लगी है ।जिसका एक प्राइवेट अस्पताल में ईलाज चल रहा है ।
लालगंज थाना क्षेत्र के मेहनौना गांव निवासी शिवांश(14) अपनी छोटी बहन के साथ मिश्रौलिया में बने आवास से पैतृक गांव जा रहा था ।डारीडीहा पेट्रोल पंप के पास एक स्कूल बस ने सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे स्कूटी चला रहे शिवांश व पीछे बैठी बहन सिद्धी कुछ दूरी पर जा गिरी ।हालत गंभीर देख स्थानीय लोगों ने कैली अस्पताल पहुंचाया ।इतने में परिवार के लोग पहुंच कर दोनों को लेकर गोरखपुर भागे ।जहां शिवांश की मौत हो गयी ।बहन सिद्धी का जिले के एक प्राइवेट अस्पताल में ईलाज चल रहा है ।मौत की सूचना मिलते पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया ।मां व बहनों की चीख सुन हर किसी के आंख से आंशू निकल गया ।
तीन बहनों में अकेला था शिंवाश….
शिंवाश तीन बहनों में अकेला था ।एक बहन निधि सबसे बड़ी तथा दो बहनें सिद्धी व रिद्धी छोटी थी ।पिता जी विदेश में रह कर होटल में नौकरी करते हैं ।शिवांश अपनी मां व बहनों के साथ बस्ती में बने घर पर कर पढाई करता था ।इस बार कक्षा आठ में था ।