सरकारी गेंहू चोरी के आरोप में भण्डारण निगम के गोदाम का मेनेजर समेत दो गिरफ्तार
फिऱोज़ाबाद
एफसीआई गोदाम से राशन का गेंहू चोरी के आरोप में राज्य भण्डारण निगम के गोदाम मैनेजर,एक ट्रक के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
राशन के गेंहू की चोरी का मामला तब पकड़ में आया जब सोमबार को एफसीआई गोदाम से एक ट्रक गेंहू की 600 बोरिया लेकर एका ब्लाक के लिए रवाना हुआ.पुलिस को किसी तरह जानकारी मिल गयी कि इस ट्रक में कुछ गड़बड़ है.पुलिस ने जब ट्रक को रूकवाकर, एसडीएम,खाद्य विपणन विभाग के अफसरों को बुलाकर उसमें बोरियों की गिनती करायी तो बोरियों की संख्या 638 निकली यानी कि गेंहू की 38 बोरियों को चोरी कर ले जाया जा रहा था.प्रारंभिक जांच पड़ताल में राज्य भंडारण निगम के गोदाम प्रवन्धक की मिलीभगत उजागर हुई.इस मामले में क्षेत्रीय विपणन अधिकारी रवि प्रकाश यादव ने गोदाम प्रवन्धक महेश चंद्र यादव और ट्रक चालक झाऊ लाल के खिलाफ मंगलवार को नारखी थाने के केस दर्ज कराया था.थाना नारखी पुलिस द्वारा जानकारी दी गयी है कि आरोपी मैनेजर महेश चंद्र और ट्रक ड्राइवर झाऊलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.ट्रक लदे गेंहू को दूसरे ट्रक द्वारा संबंधित गोदाम पर भेज दिया है.जिस ट्रक में यह गेंहू लदा था उसे कब्जे में ले लिया गया है.पूरे मामले की विवेचना की जा रही है