मानकों को पूरा किये बगैर छात्रों को लाने वाले वाहनों पर हुयी कार्यवाही
फिऱोज़ाबाद
परिवहन विभाग के अफसरों ने बुधवार को एक अभियान चलाकर शिकोहाबाद के स्टेशम रोड पर दर्जनभर स्कूली वाहनों के खिलाफ चालान और उन्हें सीज करने की कार्यवाही की जिससे स्कूल संचालको में हडक़ंप मच गया. एआरटीओ राजेश कुमार कर्दम ने बताया कि जो वाहन छात्रों के ट्रांसपोटेशन में लगे है वह मानक पूरे कर रहे है अथवा नही इसकी जांच की गई लेकिन कई वाहन ऐसे थे जो मानक पूरे नही कर रहे थे.उनके कागज पूरे नही थे.वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नही थी.छात्र भी इनमें क्षमता से अधिक थे