संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता का शव पंखे से लटकता मिला
सीतापुर
कोतवाली इलाके के मोहल्ला शेखसराय में अज्ञात कारणों से नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। उसका शव कमरे में लगे पंखे में साड़ी के फंदे से लटकता पाया गया है। पुलिस को जांच के दौरान वहां से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें मृतका ने आत्महत्या की जिम्मेदार स्वयं को बताया है। मोहल्ला शेखसराय निवासी आकाश गौड़ की 22 वर्षीय पत्नी संजना लखनऊ के कमता चैराहा निवासी रामकुमार की पुत्री है। जिसकी शादी करीब ढाई माह पूर्व 18 फरवरी को हुई थी और 22 अप्रैल उसका गौना आया था। गुरुवार शाम उसका शव कमरे में लगे पंखे से साड़ी के फं दे से लटकता मिला। ससुराल पक्ष को इसकी जानकारी तब मिली जब कोरियर वाले ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खुलने पर ससुरालीजनों ने रोशनदान से देखा तो उन्हें पंखे में लटकता शव दिखाई दिया। फौरन उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दरवाजा तोडक़र शव को बाहर निकाला। जानकारी पर उपजिलाधिकारी बिसवां अनुपम मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज शशांक पांडेय मौके पर पहुंच कर जांच में जुटे हुए हैं। वहीं मृतका के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर गम्भीर आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्मार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेजने की तैयारी में जुट गयी।