श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर को सौंपा ज्ञापन
लखनऊ
उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन पंजीकृत ने आज ‘पत्रकार मांग दिवस’ के तहत राष्ट्रपति को संबोधित अपना आठ सूत्रीय मांग पत्र केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कौशल किशोर को सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी एवं महासचिव रमेश शंकर पांडेय के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री को दिये गये ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी राष्ट्रीय पत्रकार संगठनों व उनके प्रतिनिधित्व के साथ प्रेस परिषद के स्थान पर मीडिया परिषद का गठन करें, केंद्रीय मीडिया प्रत्ययन समिति (सीएमएसी) और राज्य प्रत्यायन समितियों में सभी मान्यता प्राप्त राज्य व राष्ट्रीय पत्रकार संगठनों का प्रतिनिधित्व बहाल करें, स्वतंत्र मीडिया में भय का माहौल पैदा करने के लिए पत्रकारों और मीडिया संगठनों पर हमले बंद करो और हमलावरों पर पुलिस में मामले दर्ज करो, केंद्र व राज्य स्तर पर पत्रकार संरक्षण अधिनियम लागू करो, वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट एवं स्क्राइवर के लिए वेज रिवीजन मशीन भी बहाल करें, पीआईबी मान्यता नियमों में मनमाना और कठोर दिशानिर्देश वापस लें, कोरोना के कारण मृतक पत्रकारों के परिवारों को पर्याप्त राहत का भुगतान करें और उन्हें अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा के रूप में माने तथा रेलवे में मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सभी रियायतें बहाल करें।
प्रदेश अध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी ने कहा कि हम अपनी जायज मांगों को स्वीकार कराने के लिए आंदोलन करते हुए अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की समस्याओं पर ध्यान देगी।
प्रदेश महासचिव रमेश शंकर पांडेय ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों से अपेक्षा है कि सरकारें पत्रकारों और मीडिया संगठनों के प्रति असहिष्णु होना बंद करें और पत्रकारों के साथ अनुकूल माहौल बनाएं जहां मीडिया कर्मी और उनके संगठन स्वतंत्र रूप से कार्य करते हुए लोकतंत्र को मजबूती प्रदान कर सकें।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी, महासचिव रमेश शंकर पांडेय के अलावा अली हसन, राहुल शुक्ला, लक्ष्मीकांत तिवारी, राकेश कश्यप, शशिकांत पांडेय, देवेश कुमार नायक, अजय मिश्र, विपुल शुक्ल, हिमांशु गर्ग, सदफ हसन, कमल राजभर, सुजीत भारतीय, नोमान, फैजान सिद्दीकी, बादशाह खान, मनीष सच्चिदानंद, बालजी प्रजापति, इमरान खान, हसीब, इसरार, दानिश तनवीर, अरुण कुमार, सर्वेश आब्दी, मो. अल्वी, अनुराग शर्मा, कदीर, वसी अहमद, प्रिया भट्टाचार्य, कोमल पत्रकार, रुबा खान, वैदिका गुप्ता आदि तमाम पत्रकार उपस्थित थे।