टनकपुर में सैनिक विश्राम गृह का निर्माण होगा
चम्पावत। टनकपुर में सैनिक विश्राम गृह का निर्माण किया जाएगा। कार्यदायी संस्था आरडब्ल्यूडी ने 3.37 करोड़ रुपये का इस्टीमेट तैयार कर प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति के लिए भेजा है। सैनिक विश्राम गृह का निर्माण होने से पूर्व सैनिकों और आश्रितों को सुविधाएं मिल सकेगी।
चम्पावत के मैदानी क्षेत्र टनकपुर में सैनिक विश्राम गृह का निर्माण किया जाएगा। आरडब्ल्यूडी ने 3.37 करोड़ रुपये का इस्टीमेट तैयार कर लिया है। बीते अप्रैल में सैनिक कल्याण मंत्री ने टनकपुर में सैनिक विश्राम गृह निर्माण के निर्देश दिए थे। जिसके बाद कार्यदायी संस्था ने विश्राम गृह का इस्टीमेट तैयार किया है।