ढकरानी, ढालीपुर, व्यासी बांध परियोजना में उत्पादन शुरु, छिबरों खोदरी अब भी बंद
विकासनगर। विकासनगर में रविवार को बारिश नहीं होने और चटख धूप खिलने के बाद यमुना नदी का जलस्तर घटने के साथ सिल्ट की मात्रा में कमी आयी है, जिसके बाद व्यासी, ढकरानी, ढालीपुर बांध परियोजनाओं में फिर से बिजली का उत्पादन शुरू कर दिया गया है, जबकि टौंस नदी में सिल्ट की मात्रा अधिक होने से छिबरों और खोदरी में दिनभर उत्पादन बंद रहा। दोनों परियोजनाओं में उत्पादन देर रात तक शुरू करने की यूजेवीएनएल तैयारी कर रहा है।
शनिवार को भारी बारिश के चलते यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही सिल्ट की मात्रा भी बढ़ गयी थी, जिससे शनिवार सुबह से लेकर रविवार सुबह तक यमुना वैली की कुल्हाल परियोजना को छोड़कर सभी परियोजनाओं में विद्युत उत्पादन ठप रहा। रविवार को सुबह से ही चटख धूप खिली रही, जिसके बाद से यमुना के जलस्तर में कमी आयी है। यमुना में रविवार को 48392 क्यूसेक पानी आया जबकि सिल्ट की मात्रा भी 2150 पीपीएम हो गयी है। जिसके बाद रविवार सुबह ग्यारह बजे से ढकरानी, व्यासी व ढालीपुर बांध परियोजना में उत्पादन शुरु हो गया है। जबकि टौंस नदी में जल स्तर घटने के बावजूद पीपीएम की मात्रा कम नहीं हो पायी। जिसके चलते दोनों परियोजनाओं से उत्पादन देर शाम तक बंद रहा। देर रात दस बजे के बाद विद्युत उत्पादन शुरू करने की यूजेवीएनएल तैयारियों में जुटा है।