अरविंद और रमेश को ऋषिकेश का नगीना अवार्ड
ऋषिकेश। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पुरातन छात्र अरविंद बलूनी और रमेश बिष्ट को ऋषिकेश के नगीना अवार्ड से सम्मानित किया गया। इन दोनों को यह सम्मान समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला।
रविवार को रायवाला के एक रिजॉर्ट में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत ने टीडीएस ग्रुप के डायरेक्टर अरविंद बलूनी व एम्स संस्थान में जूनियर एडमिन आफिसर पद पर तैनात रमेश बिष्ट को ऋषिकेश के नगीना अवार्ड से सम्मानित किया। डीबीपीएस रावत ने कहा कि यह दोनों ही एसबीएम इंटर कॉलेज के स्टूडेंट रहे हैं। इस दौरान कार्यक्रम में कलाकार ओपी भट्ट ने गिटार और रवि जैन, प्रतिमा रावत एवं निधि उनियाल डंगवाल ने दिलकश तरानों से समां बांधा।
मौके पर ललित मोहन मिश्र, रवि जैन, निधि उनियाल डंगवाल, राजीव गोदियाल, नीति, अमिता, राजेश मनचंदा, अनुज जैन, दीपक अरोड़ा, मनोज शर्मा, राकेश शर्मा, राकेश चन्द्रा, दिनेश गावड़ी, अजय यादव, मोबीन अहमद, निखिल जैन, योगेंद्र, हरीश राना, राजेंद्र पांडेय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।