पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा
रुद्रपुर। पुलिस ने किशोरी को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। झनकईया थानाक्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि कि तीन दिन पूर्व उसकी नाबालिग पुत्री को गांव का एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ के विरुद्ध पॉक्सो समेत दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया था। एसआई प्रदीप शर्मा ने बताया कि मंगलवार को आरोपी युवक को चूका चौकी के सामने पुलिया के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। पुलिस टीम में एसआई संतोषी नेगी, राजेंद्र जोशी, रमेश जीना आदि मौजूद रहे।