ईवीएम डिमान्सट्रेशन प्रत्येक विस क्षेत्र में शुरू करने के निर्देश

नई टिहरी

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर जनपद की सभी 6 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के तहत सब डिवीजन कार्यालयों में स्थापित ईवीएम डिमान्सट्रेशन सेंटर (ईडीसी) में विधानसभा वार गठित मास्टर ट्रेनरों की टीमें मोबाइल डिमान्सट्रेशन वैन (एमडीवी) के माध्यम से ईवीएम-वीवीपैट डिमान्सट्रेशन का कार्य किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचनअधिकारी डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि ईवीएम-वीवीपैट डिमान्सट्रेशन कार्य के सफल सम्पादन व पर्यवेक्षण के लिए जनपद की समस्त तहसीलों के तहसीलदारों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम दीक्षित ने ईवीएम-वीवीपैट डिमान्सट्रेशन कार्य के सफल सम्पादन को सभी एसडीएम व तहसीलदारों के साथ वर्चुअल बैठक कर इस काम में तत्परता बनाये रखने के निर्देश दिए। बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम-वीवीपैट के उपयोग के संबंध में जागरूकता, परिचितता और आसानी के लिए डिजिटल आउटरीच और अभिनव, भौतिक आउटरीच को बढ़ावा दिए जाने को जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त सहायक रिटर्निग आफिसर तथा समस्त तहसीलदार को निर्देश दिए कि ईवीएम-वीवीपैट डिमान्सट्रेशन में प्रयुक्त मशीनों को सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था में चयनित गोदाम में रखने तथा गोदाम को खोलने एवं बन्द करने कोआयोग के प्रोटोकॉल के अनुरूप लॉगबुक को प्रॉपर अपडेट करने, मशीनों को डबल लॉक में रखने के निर्देश दिए। कहा कि बीएलओ से आख्या रिपोर्ट लेंगे, डाटा एंट्री समय से कर लेंगे, कक्ष या गोदाम में सीसी कैमरे लगे होना सुनिश्चित करेंगे, सभी मशीनों पर पीली स्ट्रिप्स लगी हो, मशीनों के सेट नंबर डायरी में नोट हो, मास्टर ट्रेनरों की टीमों के पास आईडी कार्ड हो, एआरओ और तहसीलदार फार्म-6, फार्म-7 व फार्म-8 की रैंडमली चेकिंग करते हुए सूचना निर्धारित प्रारूप पर देंगे। बैठक में एडीएम केके मिश्रा, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शक्तिलाल शाह, एडीआईओ सूचना भजनी भण्डारी सहित अन्य वर्चुअली मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *