गुरिल्लों का जल्द समायोजन किया जाए
चम्पावत। एसएसबी स्वयंसेवकों ने गुरिल्लों को जल्द ही समायोजित करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने एकत्रित होकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को एसएसबी स्वयंसेवक ने गुरिल्लों को जल्द ही समायोजित करने की मांग को लेकर गुरिल्ला संगठन के अध्यक्ष बलवंत सिंह के नेतृत्व में एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को ज्ञापन सौंपा। कहा कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार तीन माह के भीतर गुरिल्लों को समायोजित करने का विषय समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया था। बताया इससे पूर्व भी वर्ष 2011 में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में और 2013 में तत्कालिक मुख्यमंत्री ने भी गुरिल्लों को उपनल में समायोजित करने की बात कही थी। इसके अलावा गुरिल्लों को शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग और एसएसबी में समायोजित करने का आश्वासन दिया गया था। बताया अभी तक सिर्फ गुरिल्लों को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। गुरिल्ला संगठन ने जल्द ही नियुक्ति दिए जाने की मांग की है। यहां कैलाश सिंह, योगेंद्र चंद्र, कमला चंद, योगेश चंद्र, उमेश चंद्र, शनि खर्कवाल, प्रकाश जोशी, दीपक चंद्र, प्रकाश चंद्र, सूरज सिंह महर, धन सिंह, प्रकाश राम आदि रहे।