कानपुर देहात में सपा ने दागी नेता को दिया टिकट
कानपुर देहात
यूपी पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है. उधर, सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशी उतारकर इस चुनाव को जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. वहीं पंचायत चुनाव मैं अपराधियों को टिकट मिलने पर राजनीतिक दल एक दूसरे पर छींटाकशी भी कर रहे हैं. यूपी के कानपुर देहात में समाजवादी पार्टी ने टिकाई जिला पंचायत से निखिल गौतम को टिकट दिया है. निखिल गौतम पर रूरा थाने में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है. जिनमें से सबसे बड़ा मामला 2019 का दर्ज है. जब अवैध रूप से घर में देशी शराब का जखीरा रखने वाले निखिल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
उस वक्त पुलिस ने निखिल के पास से असलहे भी बरामद किए थे. पर मौके से एक लग्जरी गाड़ी भी बरामद की थी. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा करते हुए तत्कालीन एसपी देहात राधेश्याम ने बाकायदा पत्रकार वार्ता करते हुए इस अपराधी के पास से हुई बरामदगी के बारे में जानकारी दी थी. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा गया. जिसके बाद न्यायालय से जमानत पर छूटा निखिल को समाजवादी पार्टी की तरफ से टिकट मिलने के बाद बीजेपी के स्थानीय लेता तंज कसते हुए कह रहे हैं कि अपनी सरकार में गुंडों को संरक्षण देने वाली समाजवादी पार्टी में अभी भी अपराधियों का बोलबाला है।