तीसरा कोविड अस्पताल चालू करने की तैयारी
मुरादाबाद
जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामले बेतहाशा बढ़ने को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तीसरे कोविड अस्पताल के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है। कोविड 19 के जिला नोडल अधिकारी डॉ.दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि रेलवे अस्पताल को कोविड लेवल टू अस्पताल के तौर पर संचालित किया जाएगा।
जिले में कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या अस्सी से अधिक हो गई है। वर्तमान में टीएमयू में कोविड लेवल थ्री और जिला महिला अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच विंग में कोविड लेवल टू अस्पताल संचालित हो रहा है। टीएमयू में कोविड लेवल थ्री अस्पताल पिछले साल कोरोना संक्रमण की शुरुआत से लगातार संचालित है। कोविड लेवल थ्री अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ.वीके सिंह ने बताया कि लेवल थ्री कोविड अस्पताल का संचालन अब दूसरी बिल्डिंग में किया जा रहा है। वहीं, एमसीएच विंग का संचालन जनवरी में कोरोना के केस घटने के बाद बंद कर दिया गया था। लेकिन, मार्च में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर कोविड लेवल टू अस्पताल को स्टैंड बाई पर ले लिया गया और बुधवार को इसमें कोरोना से पीड़ित मरीजों को भर्ती करने की शुरुआत कर दी गई।