खनन के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
रुड़की। बुक्कनपुर के लोगों ने खनन के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के पास बड़े पैमाने पर रेत और मिट्टी का खनन होने से मकानों से कुछ फासले पर ही गहरी खाइयां बन गई है। बुक्कनपुर के लोगों का कहना है कि बूढ़ापीर के आसपास कई सौ बीघा भूमि पर दो दशक से अधिक समय से बड़े पैमाने पर रेत और मिट्टी का खनन किया जा रहा है। लंबे समय से खनन जारी रहने से पीर के तीन साइड में कई सौ बीघा तक करीब 50 फीट गहराई बन गई है। जिसके चलते परिसर में बने भवनों के अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। ग्रामीणों का कहना कि लगातार खुदाई का कार्य जारी रहने से गांव से कुछ फासले पर ही करीब 30 से 40 फीट गहराई बन गई है। लोगों का कहना है कि अगर खनन ऐसे चलता रहा तो कुछ दिनों में ही गांव में बने भवन भूस्खलन होने से धराशाही हो सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार एसडीएम और हल्का लेखपाल को लिखित शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। मामले से गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर खनन पर रोक लगाने की मांग की। हल्का लेखपाल दिनेश कुमार का कहना है कि इस संबंध में आला अधिकारियों और पुलिस को रिपोर्ट भेज दी गई थी। प्रदर्शन करने वालो में इमरान, मतलूब, साकिब, शाहनवीर, शाकिर, जाहिद, मोहसिन, समीर, कामिल, आमिर, शाहिद, मरगूब, इसरार आदि ग्रामीण शामिल रहे।