उकिमो ने ऊर्जा निगम कार्यालय पर दिया धरना

रुड़की

उत्तराखंड किसान मोर्चा ने ऊर्जा निगम कार्यालय पर धरना दिया। मोर्चा ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी किसानों की समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं। जल्द धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
वोट क्लब स्थित ऊर्जा निगम कार्यालय पर उकिमो के स्थापना दिवस पर धरना दिया गया। हालांकि, शनिवार अवकाश के कारण कार्यालय में अधिकारी नहीं थे। अध्यक्षता पहल सिंह और संचालन दीपक पुंडीर ने किया। उकिमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि स्थापना दिवस पर मोर्चा के संस्थापक सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। कहा कि संस्थापक सदस्यों के बताए मार्ग पर चलकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।
संगठन का लगातार विस्तार किया जा रहा है। धर्मवीर प्रधान ने कहा कि जिले के तमाम विभागों के अधिकारी किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल नहीं कर रहे हैं। अगर किसानों के हितों की अनदेखी जारी रही तो आगे विशाल-धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान राजेंद्र सिंह, महकार सिंह, आकिल हसन, आजम, पवन त्यागी, दुष्यंत, जोनी कुमार, प्रवीण राणा, अधीर, सुरेंद्र लंबरदार, संदीप सैनी, तेजपाल सिंह, भूपेश शर्मा, मुनेश कुमार, सोहनबीर सैनी, महीपाल प्रधान, सरवर अली, पवन कुमार, राजकुमार, सेवाराम, पवन शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *