आजादी का जश्न विवि में भव्य मनेगा: प्रो. नेगी

श्रीनगर गढ़वाल

आजादी के 75 साल पूरे होने के अवसर पर 15 अगस्त को भव्य रूप से मनाने को लेकर गढ़वाल केन्द्रीय विवि में डीएसडब्ल्यू प्रो. महावीर सिंह नेगी अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न आहूत हुई। जिसमें प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया, जिन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। कहा कि इस वर्ष विवि के प्रशासनिक भवन के सम्मुख होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम से पूर्व विवि परिसर में रैली एवं झांकी निकाली जाएगी। जिसमें एनएसएस, एनसीसी, योगा, शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्रों के साथ ही शिक्षक-कर्मचारी भी भाग लेंगे। रैली एवं झांकी की व्यवस्था के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, योग के प्रदर्शन, मुख्य भवनों की सजावट, साफ सफाई की व्यवस्था के साथ ही जलपान एवं मिष्ठान आदि की जिम्मेदारी विभिन्न समितियों को सौंपी गई है। 15 अगस्त से पूर्व इन समितियों की एक बैठक पुनः आयोजित की जाएगी जिसमें तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में प्रो. दीपक कुमार डॉ. जे.पी. मेहता, डॉ सुरेंद्र बिष्ट, नरेश चंद्र खंडूरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *