स्वच्छता अभियान के तहत जनजागरूकता रैली निकाली
पौड़ी
नगर पंचायत थलीसैंण द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान राजकीय आदर्श इंटरमीडिएट कालेज थलीसैंण के छात्र-छात्राओं ने तहसील रोड, ब्लाक मैदान व बाजार में जनजागरूकता रैली भी निकाली। नगर पंचायत थलीसैंण के अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मंगलवार को बाजार में प्लास्टिक मुक्त के लिए जनजागरूकता अभियान, स्वच्छता से संबंधित नारे भी लगाए। इस दौरान सभी नगर के सभी व्यापारियों, शहरवासियों से नगर निकाय में प्लास्टिक, थर्माकोल, सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों का प्रयोग न करने की अपील की गई।