लोनिवि मंत्री के आश्वासन पर ठेकेदारों का धरना स्थगित
श्रीनगर गढ़वाल
कीर्तिनगर में जिला ठेकेदार संघ के आह्वान पर कीर्तिनगर ठेकेदार एसोसिएशन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर चलाये जा रहे धरना-प्रदर्शन को शुक्रवार को स्थगित कर दिया। एसोसिएशन ने कहा कि रॉयल्टी, जीएसटी एवं रजिस्ट्रेशन सहित अन्य मांगों को लेकर संघ की लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज के साथ चली वार्ता के बाद उचित आश्वासन मिलने के बाद उक्त धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया है। ठेकेदारों की मांगों पर सकारात्मक पहल करने पर ठेकेदारों ने लोनिवि मंत्री का आभार प्रकट किया। कीर्तिनगर में आयोजित धरना स्थल पर पूर्व प्रमुख विजयंत सिंह निजवाला, ठेकेदार संघ के अध्यक्ष चिरंजीवी पुंडीर, राजेन्द्र चंद ने कहा कि ठेकेदार संघ की अधिकांश मांगों पर शासन स्तर से सकारात्मक आश्वासन मिला है, जिसके बाद सर्वसहमित से धरना-प्रदर्शन स्थगित किया गया। कहा कि यदि जल्द शासन द्वारा एसोसिएशन की न्यायोचित मांगों पर शासनादेश जारी नहीं होता है, तो आंदोलन दोबारा शुरु किया जायेगा। इस मौके पर विगत 37 दिनों से आंदोलन चला रहे सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर उम्मेद सिंह, गुमान सिंह, विजयपाल सिंह, रघुवीर रावत, जगत नारायण रतूड़ी, आशीष गैरोला, सतीश लखेड़ा, किशोर भट्ट, प्रताप सिंह कैंतुरा, जवाहर सिंह, भरत सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।