स्मैक तस्करी में बिना नंबर की बाइक सवार दो गिरफ्तार
विकासनगर। सहसपुर पुलिस ने बिना नंबर की बाइक सवार दो आरोपियों को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 15.12 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। चौकी प्रभारी धर्मावाला के नेतृत्व में पुलिस की टीम गुरुवार देर रात को शिमला बाईपास रोड क्षेत्र में गश्त पर थी। तभी पुलिस को बाइक सवार दो लोग संदिग्ध हालत में नजर आये। बाइक पर नंबर प्लेट न होने से पुलिस का शक गहरा गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। दोनों की तलाशी लेने पर आरोपियों से 15.12 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया गया। दोनों आरोपियों राहुल लखेड़ा पुत्र गौतम लखेड़ा और परितोष कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासीगण जमनीपुर थाना सहसपुर को गिरफ्तार किया। चौकी प्रभारी धर्मावाला भरत सिंह रावत ने बताया कि आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। बिना नंबर की बाइक को सीज कर दिया है। बाइक की भी जांच की जा रही है।