रुड़की। बिजली घर के शटडाउन से शहर के हजारों लोगों की करीब छह घंटे बिजली गुल रही। इस दौरान शहरवासियों के घरेलू और व्यावसायिक कार्य नहीं हो पाए। लोगों को जनरेटर और इनवर्टर की मदद से अपने दैनिक कामों को पूरा करना पड़ा। मांग अनुसार और समय से शहरवासियों को पानी भी नहीं मिल पाया।