अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे – मंडलायुक्त

मुरादाबाद 

कोविड और नॉन कोविड किसी भी तरह के अस्पतालों में भी ऑक्सीजन कम नहीं होने देंगे। वितरक पूरा ब्योरा रखेंगे। अफसर मानीटरिंग करेंगे। मंडलायुक्त ने निजी अस्पतालों के डाक्टरों के साथ बैठक में डाक्टरों के एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कहीं। उन्होंने इमर्जेंसी सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया। साथ ही बेड में स्क्रीन लगवा कर परिजनों से कोविड मरीजों की बात करवाने का इंतजाम करने को कहा।
सर्किट हाउस में मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 पर समीक्षा बैठक की गई। इसमें शहर के निजी चिकित्सालयों के डाक्टरों ने हिस्सा लिया। मंडलायुक्त ने कहा कि सभी अस्पताल आईसीयू बेड की क्षमता बढ़ाएं। जितने मरीजों को कवर कर सकते हैं उतने ही मरीजों को भर्ती करें। हमारी तैयारी हर स्तर की होनी चाहिए। निजी डाक्टरों ने आक्सीजन आपूर्ति की सप्लाई ठीक प्रकार से नहीं होने की शिकायत की। इस पर मंडलायुक्त ने कहा कि आक्सीजन गैस सप्लाई करने वाले पूरा ब्योरा रखेंगे। किसी को समस्या नहीं होने देंगे। आक्सीजन की हास्पिटलों में प्राथमिकता के साथ आपूर्ति होगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि आक्सीजन की किसी भी स्तर पर कमी नही होने दी जाएगी। परिवार के लोगो की मरीजों से बात नहीं करने का मुद्दा आया। इस पर कमिश्नर ने डाक्टरों से कहा कि अपने हास्पिटल के बेड में स्क्रीन लगाएं। इससे डाक्टर एवं मरीज के परिजन भी बात कर सकते हैं। कमिश्नर ने बताया आक्सीजन की कालाबाजारी पर सतर्कता रखी जा रही है।

चिकित्सालयों में बेड की उपलब्धता की सूचना प्रतिदिन सुबह ई-मेल के माध्यम से आईसीसीसी को दें। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि किसी ऑक्सीजन वितरक के अगर संसाधन कम है तो उन्हें वह बढ़ाएंगे। आक्सीजन के वाहन में जीपीएस लगाकर भी ट्रेसिंग होगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों से ठीक होकर गए मरीजों की पॉजटिव खबरें प्रसारित करें जिससे एक सकारात्मक संदेश लोगों तक पहुंचे। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रीति जायसवाल, सभी अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सहित सांई, क्रस्ट, उपासना, बत्रा, बंसल, शुभम, विवेकानन्द, टीएमयू अन्य अस्पतालों के चिकित्सक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *