रक्षामंत्री को समस्याएं बताई
रुडकी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके राजकीय आवास 17 अकबर रोड पर कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ने भेंट की। उनको उत्तराखंडी टोपी अपने हाथों से पहनाई। खानपुर विधान सभा क्षेत्र की प्रमुख समस्या बताई गई। कहा कि 11 साल पहले भी राष्ट्रपति के सम्मुख उठाई गई थी। जिसमें उन्होंने आर्मी के इन्फेंट्री की ओर से भंगेड़ी-खंजरपुर मार्ग को अवरुद्ध करना, टोड्डा के इन्फेंट्री गेट से मुक्ति की मांग की। जिस पर रक्षामंत्री ने तत्काल रक्षा सेना प्रमुख को आदेश जारी कर देने का आश्वासन दिया। साथ ही उनका स्वागत वीर गुर्जर राज्य लंढौरा के प्राचीन गौरव के प्रतीक रंग महल में करने का निमंत्रण दिया। जिसको सहर्ष उन्होंने स्वीकार किया।