चोरी के वाहन सहित दो गिरफ्तार
रुड़की। विक्रम वाहन चोरी करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से वाहन बरामद कर दोनों को जेल भेज दिया गया हैं। कलियर निवासी नसीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि मंगलवार की रात को वह अपना विक्रम वाहन धनौरी रोड पर एक गेस्ट हाउस के सामने खड़ा कर घर चला गया था। बुधवार की सुबह जैसे ही वह वहां पहुंचा तो विक्रम वहां से गायब था। थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया कि शादाब निवासी छपार जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश और अमन निवासी लंढौरा को दोनों गंगनहरों की बीच वाली पटरी के पास से गिरफ्तार किया है।