पेपर लीक मामले में सरकार निष्पक्षता से भूमिका निभाए
हल्द्वानी। पटवारी पेपर लीक मामले में उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच के संस्थापक अध्यक्ष एवं रिटायर्ड असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर रमेश चंद्र पाण्डे ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अति गोपनीय कक्ष जहां प्रश्न पत्र रखे गए थे क्या वहां जैमर नहीं लगे थे? उस कक्ष में जब मोबाइल ले जाना निषेध है तो मोबाइल कैसे गया? प्रश्न पत्र परीक्षा नियंत्रक की कस्टडी में क्यों नहीं रखे गए? आखिर इनका जवाब कौन देगा? उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग में संवैधानिक व्यवस्था का परिपालन सही तरीके से हुआ होता तो पेपर लीक जैसी घटना नहीं होती। इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को तत्पर होकर निष्पक्षता के साथ अपनी भूमिका निभानी चाहिए।