टनकपुर शारदा घाट में माघ मेला संपन्न
चम्पावत। नमामि गंगे अभियान के तहत बुधवार देर शाम शारदा घाट में माघ मेला संपन्न हुआ। जिसमें मां शारदा आरती और तमाम शास्त्रीय राग पेश किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि एसके शारदा ने इस प्रकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस पवित्र स्थान पर भव्य घाट निर्मित हो। जिसमें भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम पेश किए जाएं। विशिष्ट अतिथि सीओ अविनाश वर्मा ने सभी का आह्वान किया कि स्वच्छ व स्वस्थ माहौल बनाने में सहयोग करें। नोडल अधिकारी डॉ. पंकज उप्रेती ने जल पुलिस संतोष कुमार, डॉ. विजय डालाकोटी, डॉ. फिरन दानू को सम्मानित किया। चिकित्सक डॉ. विनोद जोशी ने अतिथि कलाकारों को सम्मानित किया। यहां बसंत राय, कैलाश कश्यप, विजय जोशी, कार्तिक जोशी, मीनाक्षी जोशी, बसंत पांडेय, हरीश उपाध्याय, जगदीश गहतोड़ी आदि रहे।