14 वें जियें पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी का हुआ उद्घाटन
चम्पावत। ज्ञानखेड़ा में गुरुवार को 14 वें जियें पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया। जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को पढ़ाई करने में सहूलियत मिलेगी। ज्ञानखेड़ा ग्राम प्रधान नरी राम, अंबा दत्त पंत, आमबाग प्रधान मोहिनी चंद, राधिका चंद और क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिओम शेट्टी ने संयुक्त रुप से लाइब्रेरी का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि टनकपुर तहसील के पूर्व एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के मार्गदर्शन में ज्ञानखेड़ा में 14 वें जियें पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया है। परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के भविष्य को एक नया आयाम मिल पाएगा। यहां अनिल चौधरी, चंद्र शेखर गहतोड़ी, दीपक पचौली, मनीष कुमार, यश राज, कमल कलौनी, प्रदीप बिष्ट, देव कलोनी, ललीत मोहन शाह, हयात सिंह, नारायण सिंह, नवीन बिष्ट, अर्जुन बिष्ट आदि रहे।