बस सेवा संचालन की मांग की
नई टिहरी। थौलधार ब्लॉक के बमराड़ी गांव के राकेश चौहान ने मैसारी से चंबा होते हुये ऋषिकेश के लिये बस सेवा संचालन की मांग की है। उन्होंने कहा कि उक्त सड़क मार्ग पर बस सेवा की सुविधा न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताया बस सेवा संचालन के संबंध में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने पूर्व में भी डीएम और एआरटीओ नई टिहरी को लिखित पत्र दिया था, लेकिन बस सेवा का संचालन शुरू नहीं हो पाया। कहा कि उक्त मोटरमार्ग पर बस सेवा का संचालन न होने से क्षेत्र गैसारी, कमांद, भल्डियाना, डोबरा, चांठी, जाख, जसपुर सहित कई गांवों के ग्रामीणों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों और एआरटीओ से उक्त सड़क मार्ग पर जल्द बस का संचालन करने की मांग की है, ताकि क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा मिल सके।