सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं
हरिद्वार। भाजपा की शिवालिक नगर मंडल कार्यसमिति की बैठक का आयोजन होटल में किया गया। बैठक दो सत्र आयोजित हुई। बैठक में हरिद्वार के सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें। रविवार को आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा की नीतियों से प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने मंडल की नवनियुक्त टीम को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी पार्टी के सच्चे सिपाही हैं। आने वाले सभी चुनाव में प्रचंड विजय पार्टी को दिलवाने का कार्य सभी पदाधिकारी करेंगे। मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए शीर्ष नेतृत्व को आश्वासन दिया कि सबको साथ लेकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे। इस मौके पर बिशन पाल कश्यप, लव शर्मा, संचित डागर, रितु ठाकुर, अवनीश मिश्रा, संदीप राठी, मनोज शुक्ला, रविकांत गुप्ता, अभिमनयु, आशु चौधरी आदि उपस्थित रहे।