प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
देहरादून। एनएसयूआई ने खेल और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ काम करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। इसके लिए कालेज में सोमवार को संगठन के स्थापना दिवस पर डीएवी कालेज में उत्तराखंड प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, कांग्रेस संचार विभाग के राष्ट्रीय सचिव वैभव वालिया, सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष डा. सुनील अग्रवाल और कांग्रेस नेत्री डा. सोनिया आनंद ने संयुक्त रूप से की। इसके बाद उत्कृष्ठ काम करने वाले छात्र छात्राओं को एक एक कमर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान वैभव वालिया ने कहा कि एनएसयूआई ने सदैव छात्रों के हितों की लड़ाई लड़ी है। उत्तराखंड में छात्रों का लगातार शोषण किया जा रहा है, छात्रों को पीटा जा रहा है, पेपर लीक के छात्रा परेशान है, ऐसे में एनएसयूआई की बड़ी जिम्मेदारी बनती है। इस दौरान उत्तराखंड कनिष्ठ सहायक एवं सचिवालय रक्षक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राहुल नेगी, गांधी शांति मार्च में बांग्लादेश जाने वाली डीएवी की छात्राओं अनुष्का व प्रनॉमित डंगवाल सहित कई छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान शालनी भंडारी, पूर्व जिला अध्यक्ष कमल कांत, पूर्व प्रदेश महासचिव आलोक नेगी,राष्ट्रीय संयोजक अजय रावत,पूर्व महासंघ महासचिव अंजलि चमोली, प्रकाश नेगी, अनंत सैनी, अमित जोशी, राहुल नेगी, गरिमा भंडारी, पवन मंडोली, शशांक, मुकेश बसेरा, सुबोध उनियाल आदि मौजूद रहे।