क्रिकेट प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम

हरिद्वार। बहादराबाद। उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में युवा महोत्सव के दूसरे दिन क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रारंभिक चरण के मुकाबले खेले गए। फाइनल मुकाबला 19 अप्रैल को खेला जाएगा। कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद शास्त्री ने कहा कि खेल स्पर्धाओं में सक्रिय प्रतिभागिता राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स ग्राउंड पर सुबह से शुरू हुए मुकाबलों में पहला मैच वेद वेदांग और योग विभाग की टीम के बीच हुआ। जिसमें सागर खेमरिया की कप्तानी में वेद वेदांग की टीम ने जीत दर्ज की। दूसरे मुकाबले में शिक्षा शास्त्र विभाग की ए टीम ने परिसर की टीम को पराजित किया। इस टीम के कप्तान के रूप में संजय ने भूमिका निभाई। तीसरे मुकाबले में राघवानंद के नेतृत्व वाली शिक्षा शास्त्र विभाग की बी टीम ने योग विभाग की टीम को शिकस्त दी। इससे पूर्व संपन्न हुए दो अन्य मुकाबलों में वेद वेदांग विभाग ने शिक्षा शास्त्र ए टीम और शिक्षा शास्त्र बी टीम ने परिसर की टीम को पराजित किया। अभी तक संपन्न हुए मुकाबलों के दृष्टिगत योग विभाग और परिसर की टीम मुख्य मुकाबले से बाहर हो गई हैं। 19 अप्रैल को होने वाले फाइनल की पहली टीम वेद वेदांग विभाग होगी, जबकि दूसरी टीम का निर्धारण फाइनल से पहले होने वाले एक अन्य मैच के आधार पर होगा। खेल अधिकारी डॉ.चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि अभी तक के सभी मुकाबलों में छात्रों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। इसलिए फाइनल मुकाबले में भी अच्छा खेल देखने को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *