छात्रों ने महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया
नई टिहरी। पीजी कॉलेज नई टिहरी में स्वच्छता पखवाड़े के तहत महाविद्यालय के छात्रों ने वाणिज्य संकाय, पार्किंग स्थल और महाविद्यालय से सटे संपर्क मार्गों पर उगी झाड़ियों का कटान कर स्वच्छता अभियान चलाया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. डीपीएस भंडारी ने कहा कि सभी लोगों को अपने आसपास और अपने कार्यस्थल की साफ सफाई रखनी चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों से कूड़ करकट महाविद्यालय में बने कूड़ादान में डालने को कहा। कहा सभी मिलकर लोग मिलकर महाविद्यालय में स्वच्छता बनाये रखे। मौके पर डॉ. बीडीएस नेगी, डॉ. डीएस तोपवाल, डॉ. कमलेश पांडेय, डॉ. एएम पैन्यूली, डॉ. अरविंद रावत, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. रश्मि जोशी, डॉ. हेमलता बिष्ट, विजय पंवार, लक्ष्मण नेगी, रेखा, प्रशांत पंवार, प्रवीन कोठियाल,रविन्द्र सिंह,भगत सिंह, मोहन भंडारी, अनिल नेगी सहित छात्र उपस्थित थे।